Corona

Loading

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,942 और लोगों में कोरोना (Corona) वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई । राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 98,565 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को 710 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं 5125 लोगों ने घर में पृथक-वास पूर्ण किया है।

राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 लोगों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण के 2942 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 580, दुर्ग से 396, राजनांदगांव से 167, बालोद से 62, बेमेतरा से 82, कबीरधाम से 52, धमतरी से 81, बलौदाबाजार से 64, महासमुंद से 52, गरियाबंद से 70, बिलासपुर से 218, रायगढ़ से 213 मामले आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,15,613 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 98,565 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 66,860 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 30,928 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 777 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 30,886 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 373 लोगों की मौत हुई है।