Bhupesh Baghel
File Photo

    Loading

    रायपुर: छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस के भीतर कथित (Chhattisgarh Politics) तौर पर ढाई साल में सत्ता साझा करने के फॉर्मूले की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने रविवार को दोहराया कि अगर पार्टी आलाकमान उन्हें निर्देश देगा तो वह पद छोड़ देंगे। 

    दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से मुलाकात करने के बाद रायपुर हवाईअड्डे पर बघेल ने संवाददातओं से कहा, ” मैं वीरभद्र सिंह जी को श्रद्धांजलि देने के लिए हिमाचल प्रदेश गया था… मार्च के अंत में कोविड महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप शुरू होने के बाद यह दिल्ली की मेरी पहली यात्रा थी। आज मैंने प्रियंका जी और पी एल पुनिया जी के साथ दिल्ली में औपचारिक बैठक की। पुनिया जी के साथ राज्य की राजनीति एवं विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई।” 

    राज्य में कथित तौर पर बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनने के संबंध में पूछे गए सवाल पर बघेल ने कहा, ” आप यही सवाल बार-बार पूछ रहे हैं और हमेशा मेरा जवाब एक ही रहेगा कि पार्टी आलाकमान ने मुझे जिम्मेदारी दी है और अगर आलाकमान आदेश देगा तो मैं पद छोड़ दूंगा।” (एजेंसी)