Corona

Loading

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान 1021 नए लोगों में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,84,536 हो गई है। राज्य में मंगलवार को 118 लोगों को संक्रमण मुक्त (Infection Free) होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1374 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमित 16 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के 1021 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 231, दुर्ग से 103, राजनांदगांव से 83, बालोद से 48, बेमेतरा से 16, कबीरधाम से 12, धमतरी से 44, बलौदाबाजार से 27, महासमुंद से 29, गरियाबंद से 10, बिलासपुर से 57, रायगढ़ से 54, कोरबा से 40, जांजगीर चांपा से 25, मुंगेली से आठ, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से तीन, सरगुजा से 62, कोरिया से 30, सूरजपुर से 45, बलरामपुर से 25, जशपुर से 29, बस्तर से छह, कोंडागांव से चार, दंतेवाड़ा से तीन, सुकमा से तीन, कांकेर से 23 और बीजापुर से एक मरीज शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में नौ दिसम्बर के बाद ब्रिटेन से आए यात्रियों की संख्या 65 है। इनमें से 53 यात्रियों का नमूना कोविड-19 की जांच के लिए भेजा गया। वहीं, 12 यात्री राज्य से बाहर अन्य स्थानों में हैं। उन्होंने बताया कि 47 यात्रियों के नमूनों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। छह यात्री संक्रमित पाए गए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। आरटी-पीसीआर परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मरीजों के नमूने उच्च स्तरीय जांच के लिए पुणे स्थित प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,84,536 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 2,71,988 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि राज्य में 9,111 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 3437 लोगों की मौत हुई है। राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 53,557 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 731 लोगों की मौत हुई है।(एजेंसी)