corona

Loading

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,061 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,25,497 हो गई है। राज्य में सोमवार को 105 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1,182 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 10 लोगों की मौत हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सोमवार को संक्रमण के 2,061 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 248, दुर्ग से 119, राजनांदगांव से 129, बालोद से 121, बेमेतरा से 50, कबीरधाम से 42, धमतरी से 79, बलौदाबाजार से 67, महासमुंद से 87, गरियाबंद से 47, बिलासपुर से 128, रायगढ़ से 168, कोरबा से 196, जांजगीर—चांपा से 157, मुंगेली से 26, गौरेला—पेंड्रा—मरवाही से आठ, सरगुजा से 97, कोरिया से 79, सूरजपुर से 22, बलरामपुर से 15, जशपुर से 48, बस्तर से 18, कोंडागांव से 17, दंतेवाड़ा से 15, सुकमा से तीन, कांकेर से 57, नारायणपुर से तीन, बीजापुर से नौ तथा अन्य राज्य से छह मरीज शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,25,497 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 2,00,825 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और इस समय राज्य में 21,926 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 2,746 लोगों की मौत हुई है।