छत्तीसगढ़ में हुई हीरों की तस्करी के मामले में दो लोग गिरफ्तार

    Loading

    गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस ने हीरे के 32 टुकड़े जब्त किए हैं और कीमती पत्थर की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को मैनपुर थाना क्षेत्र के झरियाबाहरा गांव में पुलिया के पास से दो आरोपियों मनबोध नेताम (35) और सीताराम ध्रुव (34) को गिरफ्तार किया। 

     उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों व्यक्ति हीरो के साथ पायलीखंड (देवभोग) से मैनपुर कस्बे की ओर जा रहे हैं। पयलीखंड (देवभोग) गरियाबंद में हीरों से समृद्ध पट्टी है। 

    ने बताया कि आरोपी ग्राहक की तलाश में थे और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और उनके पास से एक लिफाफे में रखे 5.10 लाख रुपये कीमत के विभिन्न आकार के हीरे के 32 टुकड़े बरामद किए गए। माथुर ने बताया कि आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपी गरियाबंद जिले के रहने वाले हैं। (एजेंसी)