Adani Ports and SEZ signs agreement with the Government of Gujarat for air cargo complex

Loading

नई दिल्ली. अडाणी पोर्ट्स (Adani Ports) एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Special Economic Zone) ने बुधवार को बताया कि उसने गुजरात एयर कार्गो (Gujarat Air Cargo) परिसर और लॉजिस्टिक्स पार्क के विकास की संभावनाएं तलाशने के लिए राज्य सरकार के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसनेगुजरात के साणंद के पास विरोचननगर में एक समर्पित एयर कार्गो परिसर और मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के विकास की संभावनाओं की तलाश के लिए राज्य सरकार के साथ एक एमओयू पर दस्तखत किए हैं।

कंपनी ने बताया कि हालांकि इसके लिए नियामक और कानूनी मंजूरियां ली जानी हैं। अडाणी पोर्ट्स (Adani Ports) एंड सेज ने बताया, “हम मूल्यांकन के बाद इस मामलों में किसी ठोस नतीजे पर पहुंचेंगे और तक इस बारे में घोषणा की जाएगी।”(एजेंसी)