Dilip Buildcon becomes the lowest bidder for road projects in Puducherry, Tamil Nadu
file

    Loading

    नई दिल्ली. दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) ने शुक्रवार को कहा कि वह तमिलनाडु (Tamil Nadu) और पुडुचेरी (Puducherry) में राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन बनाने वाली परियोजना के लिये सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बन गयी है। कंपनी ने शेयर बाजारों से कहा, ‘‘कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) द्वारा तमिलनाडु और केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में मंगायी गयी निविदाओं के लिये एल-1 बोलीदाता घोषित किया गया है।”

    एल-1 बोलीदाता का अर्थ होता है, वह कंपनी, जिसने सबसे कम बोली लगायी है। कंपनी ने बताया कि दो निविदाएं एनएच 45 ए (न्यू एनएच 332) के विलुप्पुरम पुडुचेरी खंड (Villupuram Puducherry Section) और एनएच -45 ए के पुडुचेरी-पूंडियनकुप्पम खंड (Puducherry-Pundiankuppam Section) के लिये हैं। ये भारतमाला परियोजना के पहले चरण का हिस्सा हैं। दोनों परियोजना की कुल लागत 2,241 करोड़ रुपये है। दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) का शेयर बीएसई पर 3.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 692 रुपये पर कारोबार कर रहा था।(एजेंसी)