फ्यूचर जेनेरली इंडिया लाइफ का न्यू अश्योर्ड वेल्थ प्लान

  • सुनिश्चित परिपक्वता लाभ

Loading

मुंबई. निजी क्षेत्र ( private sector) की जीवन बीमा कंपनी फ्यूचर जेनेरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने अपनी नवीनतम पेशकश ‘फ्यूचर जेनेरली न्यू अश्योर्ड वेल्थ प्लान’ लॉन्च किया है.

यह प्लान एक परम्परागत नॉन-पार एंडोमेंट बीमा योजना है. इस प्लान में प्रीमियम भुगतान अवधि (Premium payment term) और पालिसी अवधि का संयोजन चुनने के लिए लचीलापन, प्रवेश की अधिकतम आयु 60 वर्ष तक और अधिकतम परिपक्वता आयु 76 वर्ष तक होगी. बीमित राशि ( insured amount) के प्रतिशत के रूप में हर साल सुनिश्चित अनुवृद्धि, जो 8वें पालिसी वर्ष से आरम्भ और परिपक्वता पर देय होगी. इस तरह प्लान में ग्राहकों की  भावी जरूरतों के अनुसार चाइल्ड आप्शन, सम्पूर्ण लचीलापन, टैक्स लाभ सहित कई अन्य खूबियां हैं.

कोरोना ने बढ़ाया बीमा का महत्व : राकेश वाधवा

फ्यूचर जेनेरली इंडिया लाइफ के  चीफ कस्टमर और मार्केटिंग ऑफिसर राकेश वाधवा ने कहा कि ब्याज दरों में अस्थिरता को देखते हुए अनेक ग्राहकों को सुनिश्चित प्रतिलाभ के साथ दीर्घकालिक समाधान की तलाश थी. क्योंकि कोरोना महामारी ने लोगों को वित्तीय रूप से सुरक्षित रहने के महत्व का अहसास करा दिया है. इन दोनों घटक के कारण सुनिश्चित जीवन बीमा उत्पाद के लिए पूछताछ करने वालों की संख्या काफी बढ़ी है. हम समझते हैं कि हमारे ग्राहक स्मार्ट, लचीला और वर्धित मूल्य वाले उत्पादों को वरीयता देते हैं. हमारी नयी अश्योर्ड वेल्थ प्लान न केवल लचीली खूबियां और विकल्प प्रदान करता है, बल्कि दीर्घकालीन सुनिश्चित प्रतिलाभ भी प्रस्तुत करता है. उदाहरण के लिए, अगर 30 वर्ष की आयु का कोई ग्राहक 10 वर्षों तक 1 लाख रुपए प्रति वर्ष प्रीमियम अदा करता है, तो 20वें वर्ष के समाप्त होने पर सुनिश्चित परिपक्वता लाभ लगभग 25 लाख रुपए होगा.