HDFC to sell 24.48 percent stake in Good Host for Rs 232.81 crore

Loading

नई दिल्ली. आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लि. (HDFC Ltd.) ने गुड होस्ट में अपनी 24.48 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए करार किया है। गुड होस्ट छात्र-छात्राओं के लिए आवास सुविधाओं का प्रबंधन करती है। इस हिस्सेदारी बिक्री से एचडीएफसी (HDFC)  को 232.81 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे। एचडीएफसी लि. (HDFC Ltd.)  ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसने एक रुपये के 47,75,241 शेयरों की बिक्री का करार किया है।

यह गुड होस्ट (Good Host) की जारी और चुकता शेयर पूंजी का 24.48 प्रतिशत है। एचडीएफसी (HDFC) ने कहा कि उसकी कुल शेयर बिक्री 232.81 करोड़ रुपये रहेगी। गुड होस्ट (Good Host) होस्टल सेवाएं, गेस्ट हाउस सेवाएं, सर्विस अपार्टमेंट और होस्टल सेवाओं के लिए पट्टे पर संपत्ति उपलब्ध कराती है। वित्त वर्ष 2019-20 में गुड होस्ट का कारोबार 112.60 करोड़ रुपये रहा था।(एजेंसी)