कोटक सिक्युरिटीज ने लांच किया ग्लोबल इन्वेस्टमेंट प्लैटफॉर्म

  • अब अमेरिकी शेयरों में निवेश मात्र एक क्लिक में संभव

Loading

मुंबई. अब भारतीय निवेशक अमेरिकी शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में भी सीधे निवेश कर सकते हैं। यह सुविधा प्रदान करने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक की स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी कोटक सिक्युरिटीज (Kotak Securities) यानी केएसएल ने ग्लोबल इन्वेस्टमेंट प्लैटफॉर्म लांच करने की घोषणा की है। इसके लिए केएसएल ने नैस्डैक में सूचीबद्ध इंट्रैक्टिव ब्रोकर्स ग्रुप (Interactive Brokers Group) के साथ हाथ मिलाया है, इससे अब अमेरिका के शेयर बाजार में निवेश करना मात्र एक क्लिक में संभव होगा। केएसएल शेयर बाजारों में निवेश या ट्रेडिंग करने के लिए पूरी तरह डिजिटल और निर्बाध सेवा प्रदान करती है। ग्राहक केएसएल का वैब आधारित प्लैटफॉर्म और मोबाइल ऐप भी इस्तेमाल करके निवेश कर सकते हैं।

खुदरा निवेशकों को वैश्विक शेयरों का पोर्टफोलियो बनाने का अवसर

कोटक सिक्युरिटीज़ के प्रबंध निदेशक और सीईओ जयदीप हंसराज ने कहा कि तकनीकी तरक्की से दुनिया भर की आर्थिक गतिविधियां चल रही हैं। कोटक सिक्युरिटीज का इंट्रैक्टिव ब्रोकर्स से गठबंधन हमें इस काबिल बनाएगा कि हम निवेश के लिए वैश्विक मंच मुहैया करा पाएं। इस प्लैटफॉर्म से हमारे स्थानीय और एनआरआई ग्राहक अब अमेरिका की प्रगतिशील टेक्नोलॉजी और बायोटेक कंपनियों में निवेश कर सकेंगे। शेयरों की खरीद-फरोख्त के लिए हमने कोई न्यूनतम टिकट साइज़ नहीं रखा है, अमेरिकी बाजारों में फ्रैक्शनल इक्विटी शेयर्स खरीदे जा सकते हैं, इस प्रकार खुदरा निवेशकों को वैश्विक कंपनियों का पोर्टफोलियो बनाने का अवसर मिलेगा। विविधिकरण जोखिम घटाने में अहम भूमिका निभाता है और अमेरिकी बाजारों में निवेश से निवेशकों को भारत में अपना जोखिम घटाने में मदद मिलेगी और साथ ही वे विभिन्न अर्थव्यवस्थाओं में बाजार के उतार-चढ़ाव का फायदा भी ले सकेंगे।