MG-Ambulance
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर (MG Motors) ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के अनुरोध के बाद उसने नागपुर (Nagpur) के स्थानीय अधिकारियों को अबतक एम्बुलेंस (Ambulance) की आठ यूनिटें वितरित की हैं। 

    कंपनी ने एक बयान में कहा कि गडकरी ने एमजी मोटर से नागपुर और विदर्भ क्षेत्रों के लिए आधुनिक जीवन रक्षक प्रणालियों से लैस 100 एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उनके अनुरोध को स्वीकारते हुए नागपुर के स्थानीय अधिकारियों को तुरंत एम्बुलेंस की 8 यूनिट पहुंचाई गई गई। 

    एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष राजीव छाबा ने कहा, ‘‘केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संकट के इस समय में हमारा समर्थन मांगा था। उन्होंने 100 हेक्टर एम्बुलेंस का अनुरोध किया है जिसमें से 8 एम्बुलेंस को तुरंत मुहैया करा दिया गया है।” कंपनी ने इससे पहले मार्च में नागपुर के नांगिया स्पेशलिटी अस्पताल को रेट्रोफिटेड हेक्टर एम्बुलेंस की पांच इकाइयां दान की थीं। (एजेंसी)