मुथूट फाइनेंस के चेयरमैन एम जी जॉर्ज का निधन

    Loading

    कोच्चि: मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के चेयरमैन एम जी जॉर्ज मुथूट (MG George Muthoot) का शुक्रवार शाम को उनके नयी दिल्ली आवास में गिरने से निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

    मुथूट फाइनेंस देश की सबसे बड़ी गोल्ड लोन गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीसीएफसी) है। मुथूट लंबे समय से दिल्ली में रहे रहे थे। हालांकि, उनका 20 से अधिक कारोबार क्षेत्रों में कार्यरत समूह का मुख्यालय कोच्चि में है। यह समूह गोल्ड लाने से लेकर प्रतिभूति, रियल एस्टेट से बुनियादी ढांचा, अस्पताल, आतिथ्य और शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत है।

    कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। कंपनी के प्रवक्ता से संपर्क नहीं हो पाया। मुथूट अपने पीछे पत्नी सारा जॉर्ज और दो पुत्रों को छोड़ गए हैं।(एजेंसी)