RazorPay raised $ 100 million from GIC, Sequoia Capital and others

Loading

नई दिल्ली. भुगतान समाधान प्रदाता कंपनी रेजरपे ने सिंगापुर के सॉवरेन संपदा कोष जीआईसी तथा सिकोया कैपिटल इंडिया सहित विभिन्न निवेशकों से 10 करोड़ डॉलर (731 करोड़ रुपये) जुटाए हैं। वित्तपोषण के इस दौर में कंपनी का मूल्यांकन एक अरब डॉलर से अधिक आंका गया है। रिबिट कैपिटल, टाइगर ग्लोबल, वाई कॉम्बिनेटर और मैट्रिक्स पार्टनर्स ने भी वित्तपोषण के इस दौर में हिस्सा लिया।

कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।  कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले छह माह के दौरान उसके कारोबार में 300 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रेजरपे इंटेलिजेंट ऑटोमेटेड भुगतान और बैंकिंग समाधान उपलब्ध कराती है, जिससे कंपनियों को अपने वित्तीय ढांचे के आधुनिकीकरण में मदद मिलती है। रेजरपे 2014 में अपने गठन के बाद से 20.65 करोड़ डॉलर का निवेश जुटा चुकी है। कंपनी ने 2019 में श्रृंखला सी वित्तपोषण के तहत 7.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे। (एजेंसी)