टाटा संस की सहायक कंपनी ने तेजस नेटवर्क की 16.8 प्रतिशत खरीदी हिस्सेदारी

    Loading

     नई दिल्ली: टाटा संस की सहायक कंपनी पैनाटोन फिनवेस्ट ने दूरसंचार उपकरण बनाने वाली देशी कंपनी तेजस नेटवर्क की 16.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह समझौता 404 करोड़ रुपये में हुआ है। 

    पैनाटोन ने शेयर बाजार के माध्यम से तेजस नेटवर्क के शेयरों का अधिग्रहण किया। जिसमें तेजस नेटवर्क के मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी, प्रबंध निदेशक संजय नायक समेत मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी कुमार एन शिवराजन और कार्यकारी निदेशक अर्नब रॉय के शेयरों की बिक्री शामिल है। 

    पैनाटोन फिनवेस्ट ने कहा, ‘‘यह आप सबको बताने के लिए है कि हमने 30 जुलाई, 2021 को तेजस नेटवर्क लिमिटेड के 1,56,97,667 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है।”

    इससे पहले तेजस नेटवर्क ने 28 जुलाई को बताया था कि एक बहुचरणीय सौदे के तहत टाटा संस की इकाई लगभग 1,890 करोड़ रुपये में उसकी नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करेगी।  समझौते के तहत तेजस नेटवर्क, पैनाटोन को तरजीही आधार पर 258 रुपये प्रति शेयर की दर से 1.94 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करेगी, जो कुल 500 करोड़ रुपये के होंगे। (एजेंसी)