Tata-Chairman

    Loading

    नई दिल्ली: टेस्ला (Tesla) के साथ साझेदारी (Partnership) की सभी अटकलों (Speculations) पर विराम लगाते हुए, टाटा संस (Tata Sons) के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन (N. Chandrasekaran) ने बुधवार को कहा कि भारत में साझेदारी के लिए एलोन मस्क के स्वामित्व वाली कार कंपनी के साथ हमने “कोई बातचीत नहीं की है”, उन्होंने आगे कहा, “हम अपने दम पर करेंगे।”

    चंद्रशेखरन ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) और उसकी ब्रिटिश सहायक कंपनी जगुआर और लैंड रोवर (Jaguar and Land Rover) की की ओर से बताया, “टेस्ला के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है। कुछ भी नहीं है।” टाटा संस के प्रमुख ने कहा कि टाटा मोटर्स और जेएलआर के तहत उत्पाद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, और इस समय किसी भी बाहरी भागीदार की कोई आवश्यकता नहीं है।

    भारतीय बाजार में टेस्ला के प्रवेश करने से टाटा समूह और टेस्ला के बीच साझेदारी को लेकर मीडिया में अटकलें लगाई गई थीं। इन कयासों की वजह से टाटा मोटर्स के शेयर मूल्य में भी उछाल आया था। 

    चंद्रशेखरन ने यह भी कहा कि, टाटा समूह इलेक्ट्रिक वाहनों के कारोबार में मजबूत हो रहा है। जेएलआर के सभी इलेक्ट्रिक उत्पाद भारत में भी होंगे।