Uday Shankar will step down as chairman of Walt Disney APAC, chairman of Star and Disney India

Loading

नई दिल्ली. मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र की वैश्विक कंपनी वाल्ट डिज्नी कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उदय शंकर 31 दिसंबर 2020 से उसके एशिया पैसिफिक (एपीएसी) व्यवसाय के अध्यक्ष और स्टार एंड डिज्नी इंडिया के चेयरमैन पद से हट जायेंगे। शंकर ने अन्य उद्यमी हितों को लेकर यह निर्णय लिया है। डिज्नी की चेयरमैन (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर और इंटरनेशनल खंड) रेबेका कैंपबेल ने एक बयान में कहा, ‘‘शंकर 31 दिसंबर 2020 से वाल्ट डिज्नी कंपनी एपीएसी के अध्यक्ष और स्टार एंड डिज्नी इंडिया के चेयरमैन पद से हट जायेंगे।” कंपनी ने कहा कि शंकर उत्तराधिकारी की तलाश को लेकर अगले तीन महीने कैंपबेल के साथ मिलकर काम करेंगे। शंकर फरवरी 2019 से वाल्ट डिज्नी कंपनी एपीएसी के अध्यक्ष और स्टार एंड डिज्नी इंडिया के चेयरमैन हैं।(एजेंसी)