वारबर्ग पिन्कस ने होम फर्स्ट फाइनेंस में अपनी हिस्सेदारी 5% बढ़ाकर 30.62% की

Loading

मुंबई. निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिन्कस (Warburg Pincus) ने आवास ऋण कंपनी होम फर्स्ट फाइनेंस (Home First Finance ) में अपनी हिस्सेदारी पांच प्रतिशत बढ़ाकर 30.62 प्रतिशत कर ली है। होम फर्स्ट फाइनेंस (Home First Finance) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Initial Public Offering) जल्द आने वाला है। हालांकि, वारबर्ग पिन्कस (Warburg Pincus) ने इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है। इस सौदे को भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल में मंजूरी दी थी।

आधिकारिक बयान के अनुसार निजी इक्विटी कंपनी ने होम फर्स्ट फाइनेंस (Home First Finance) के मौजूदा शेयरधारकों से अतिरिक्ति हिस्सेदारी खरीदी है। बयान में कहा गया है, ‘‘इस सौदे से होम फर्स्ट फाइनेंस (Home First Finance)  के शेयरधारकों के आधार का विविधीकरण होगा और कंपनी की वृद्धि के प्रति उनका भरोसा बढ़ेगा।” उल्लेखनीय है कि होम फर्स्ट फाइनेंस जल्द करीब 1,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है।(एजेंसी)