photo : crictracker
photo : crictracker

Loading

– विनय कुमार

आईपीएल T20, 2020 का 38वीं भिड़ंत किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार, 20 अक्टूबर को हुई. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ KXIP को नए 2 पॉइंट्स मिले और इसके साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुँच गया. दिल्ली कैपिटल्स (KXIP) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इस भिड़ंत में शानदार सेंचुरी ठोकी. इस धमाकेदार शतक के साथ ही क्रिकेट की दुनिया का ‘गब्बर’ शिखर धवन इस ताज़ा सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दुसरे स्थान पर पहुंच गए. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान के.एल.राहुल सबसे ज़्यादा स्कोर बनाकर पहले नंबर पर लगातार काबिज हैं. ऐसे में अब आईपीएल के ‘ऑरेंज कैप’ के लिए इन दो भारतीय धाकड़ बल्लेबाज़ों में होड़ लग चुकी है.

38मैच के बाद ‘ऑरेंज कैप’ की होड़ में 5 बल्लेबाज:

1. केएल राहुल, (किंग्स इलेवन पंजाब): 540 रन, 10 मैच  

2. शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स): 465 रन, 10 मैच

3. मयंक अग्रवाल (किंग्स इलेवन पंजाब): 398 रन, 10 मैच

4.फाफ डु प्लेसिस (चेन्नई सुपर किंग्स): 375 रन, 10 मैच

5.विराट कोहली ( रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): 347 रन, 10 मैच

38 मैच के बाद ‘पर्पल कैप’ की होड़ में 5 गेंदबाज

1. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स): 21 विकेट, 10 मैच

2. मोहम्मद शमी (किंग्स इलेवन पंजाब): 16 विकेट, 10 मैच

3. जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस): 15 विकेट, 9 मैच

4. जोफ्रा आर्चर (राजस्थान रॉयल्स): 13 विकेट, 10 मैच

5. युजवेंद्र चहल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): 13 विकेट, 9 मैच

अभी तक ऐसी है पॉइंट्स टेबल 

1.  दिल्ली कैपिटल्स: (मैच 10, जीते 7, हार 3, अंक 14, नेट रन रेट + 0.774)

2. मुंबई इंडियंस: (मैच 9, जीते 6, हार 3, अंक 12, नेट रन रेट + 1.201)

3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: (मैच 9, जीते 6, हार 3, अंक 12, नेट रन रेट- 0.096)

4. कोलकाता नाइट राइडर्स: मैच 9, जीते 5, हार 4, अंक 10, नेट रन रेट -0.607)

5. किंग्स इलेवन पंजाब: (10 मैच, 4 जीते, 6 हार, अंक 8, नेट रन रेट +0.177)

6. राजस्थान राॅयल्स: (10 मैच, 4 जीते, 6 हार, अंक 8, नेट रन रेट +0.591)

7. सनराइजर्स हैदराबाद: (9 मैच, 3 जीते, 6 हार, अंक 6, नेट रन रेट -0.008)

8. चेन्नई सुपर किंग्स: (मैच 10, जीत 3, हार 7, अंक 6, नेट रन रेट -0.463)