IPL में सुपर फ्लॉप रहे ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया ODI में खूब बरसे

Loading

– विनय कुमार

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां, वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 3-3 मैचों की वनडे (IND-AUS ODI Series, 2020) और T20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी और उसके बाद 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी। 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में बीते शुक्रवार, 27 नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया (AUS) ने 50 ओवर में 374 रन बनाए।  इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान विराट कोहली की टीम इंडिया 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 308 रन ही बना सकी। करीब 7 महीने बाद कोरोना महामारी के साये में टीम इंडिया का ये पहला इंटरनेशनल मैच था। हालांकि, इस मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने शानदार 90 और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 74 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन बाकी के खिलाड़ी फिसड्डी साबित हुए। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 21 रनों के छोटे स्कोर पर आउट हो गए। लेकिन, इस मैच में एक बात जो देखने में आई, वो ये कि हाल ही 10 नवम्बर को समाप्त हुए आईपीएल T20, 2020 (IPL 2020) टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के जो खिलाड़ी सुपर-फ्लॉप साबित हुए थे, इस वनडे मैच में जलवा दिखा गए।

1. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) :  

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) में थे। आईपीएल 2020 में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। मैक्सवेल अबकी सीज़न में 13 मैच खेले, लेकिन एक भी मैच में उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं लगा। ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) में 13 मैचों में 108 रन ही बना पाए। लेकिन, अपने देश लौटे ही चमत्कार नज़र आया। बीते शुक्रवार, 27 नवम्बर, 2020 को सिडनी (Sydney ODI 2020) में खेले गए भारत के खिलाफ सीरीज़ के पहले वनडे में उनका सिग्नेचर अंदाज़ नज़र आया।  क्रीज़ पर आते ही उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी शुरू कर दी। ग्लेन ने सिर्फ़ 19 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 45 रन जोड़े।

2. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) :

ipl-2020-few-of-us-thought-we-were-still-playing-at-sharjah-says-rr-skipper-steve-smith

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का प्रदर्शन भी संतोषजनक नहीं रहा, जैसी कि उनसे उम्मीदकी जा रही थी। स्मिथ ने अबकी आईपीएल में (IPL 2020) 14 मैच खेले और कुल 311 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया लौटे ही उनमें नै एनर्जी दिखाई दी। उन्होंने बीते शुक्रवार, 27 नवम्बर, 2020 को सिडनी में खेले गए भारत के खिलाफ सीरीज़ के पहले वनडे में सबसे तेज शतक (ODI Century, AUS, Steve Smith) बनाया। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 62 गेंदों में शानदार शतक ठोका। ये उनके करियर का 10 वां वनडे शतक था। स्मिथ ने 66 गेंदों में 105 रनों की विस्फोटक पारी खेली।  

3. आरोन फिंच (Aaron Finch) :

टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) अबकी आईपीएल (IPL 2020) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़ास और अहम खिलाड़ियों में उनका नाम शुमार था। टीम में उनकी ज़िम्मेदारी थी मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दें। लेकिन, उनका प्रदर्शन कसौटी पर खरा नहीं उतरा। अबकी आईपीएल उन्होंने 12 मैच खेले। इन 12 मैचों में एरॉन फिंच ने 22.33 की औसत से सिर्फ़ 268 रन बनाए। स्वदेस लौटने पर उनमें भी गज़ब की एनर्जी और आत्मविश्वास दिखा। उन्होंने बीते शुक्रवार, 27 नवम्बर, 2020 को सिडनी में खेले गए भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ (IND-AUS ODI Series, 2020) के मैच में 124 गेंदों में 114 रन की कप्तानी पारी खेली और इस मैच को जीता भी। एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने 117 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।  ये शतक उनके करियर का 17 वां वनडे शतक था। ये मैच फिंच के लिए एक और इतिहास गढ़ गया।  फिंच ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 5,000 रन इसी मैच में पूरे किए।