IPL

    Loading

    -विनय कुमार

    IPL 2021 को कोरोना महामारी की भयानक लहर के खतरों के मद्देनजर BCCI ने 29 मैच खेलने के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। लेकिन जो 29 मुकाबले देखे गए, उनमें कुछ बल्लेबाजों ने बल्लातोड़ बल्लेबाज़ी तो कुछ घातक गेंदबाजों ने सूरमा बल्लेबाजों को नानी याद दिला दी। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और फिलहाल हिंदी कमेंट्री के महारथी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra Former Opner) ने ताज़ा सीजन में खेले गए 29 मैचों में उन 6 सर्वश्रेष्ठ पारियों को चुना है, जिसने खेलप्रेमियों का दिल खुश कर दिया, रोमाचित कर दिया।

    अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) केमहाघातक ऑल राउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard all rounder Mumbai Indians MI) द्वारा खेली गई नाबाद 87 रनों की शानदार पारी को आईपीएल 2021 की सर्वश्रेष्ठ पारी के रूप में चुना है। पोलार्ड ने अकेले मुंबई इंडियंस (MI) को जीत दिलाने में यादगार रोल अदा किया था। उनकी शानदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से जीत के लिए 220 रनों की बड़ी चुनौती को ढहा दिया और येलो आर्मी को धूल चटा दी थी।

    कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा, “टूर्नामेंट की मेरी फेवरेट पारी कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard all rounder Mumbai Indians MI) की है, जो दिल्ली में CSK के खिलाफ थी। मैं मानता हूं कि मैदान छोटा था, उसके पास एक मोटा बल्ला है और शक्तिशाली हैं। लेकिन, बड़े लक्ष्य (IPL high score) का पीछा करना आसान नहीं है। जब आप 15 रन प्रति ओवर का पीछा कर रहे होते हैं, तो आपके पास हिट करने के अलावा कोई विकल्प (no option) नहीं होता है, लेकिन शाॅट मारते समय आपका दिल धड़क रहा है कि, गलती की कोई गुंजाइश नहीं है।” 

    इस ताज़ा सीजन की दूसरी बेस्ट पारी (Second Best Inning in IPL 2021 Aakash Chopra) उन्होंने एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) द्वारा खेली गई पारी को चुना। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलते हुए एबी डिविलियर्स ने चेन्नई के चिदम्बरम स्टेडियम के स्पिन-फ्रेंडली ट्रैक पर सिर्फ 34 गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए  76 रन ठोके। एबी डिविलियर्स की इस लाजवाब पारी की बदौलत विराट सेना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने 204 रन बनाए थे।

    इसके बाद आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal RCB) की Rajasthan Royals के खिलाफ खेली गई पारी को तीसरी बेस्ट पारी चुना। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेलते हुए देवदत्त पडिक्कल ने IPL में अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने इस मैच में 52 गेंदों पर 101 रन बनाए थे।

    राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson Captain Rajasthan Royals RR) ने आईपीएल 2021 के अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के खिलाफ शतक बनाया था। हालांकि, उस मैच में उनकी शतकीय पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई थी।। संजू सैमसन 63 गेंदों पर शानदार 119 रन ठोके थे और इस ताज़ा सीजन IPL 2021 की उन्होंने पहली सेंचुरी ठोकी थी। आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन की इस विस्फोटक पारी को आईपीएल 2021 की चौथी सर्वश्रेष्ठ पारी माना। 

    और, इस सीजन की पांचवीं सर्वश्रेष्ठ पारी रही पूर्व जॉस बटलर (Josh Butler Rajasthan Royals RR) की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेली गई पारी को चुना। बटलर ने इस मैच में शानदार 64 रन बनाए थे। और, छठे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने  मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal PBKS) की 58 गेंदों पर 99 रनों की नाबाद को चुना। इस पारी ने मयंक अग्रवाल ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) ये बेहतरीन पारी खेली थी।