बीसीसीआई सचिव जय शाह बने एशिया क्रिकेट परिषद के प्रमुख

Loading

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के सचिव जय शाह (Jay Shah) एशिया क्रिकेट परिषद (Asia Cricket Council) के अध्यक्ष बन गए हैं। शनिवार को उन्होंने पदभार संभाला। इस बात की जानकारी बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण ठाकुर (Arun Thakur) ने ट्वीट कर दी। शाह ने नजूल हसन पापोन की जगह ली है।

ठाकुर ने ट्वीट में लिखा, “एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने पर जय शाह को बधाई। मुझे यकीन है कि एसीसी उनके नेतृत्व के तहत अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा और पूरे एशियाई क्षेत्र के क्रिकेटरों को लाभ होगा। सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं।”

क्या है एसीसी?

एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) की स्थापना 1983 में की गई थी। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य एशिया में क्रिकेट को बढ़ावा देना और इससे लोगों को जोड़ना है। यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का अंग है। वर्तमान में 25 देश इससे जुड़े हुए हैं।