cricket

    Loading

    विनय कुमार

    नयी दिल्ली. बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे दाैरे के लिए क्रिकेट के तीनों फाॅर्मेट (Test, ODI, T20) की टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे में होने वाले इकलौते टेस्ट मैच के लिए ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan Bangladesh) को शामिल किया है। बांग्लादेश की टीम जिम्बाब्वे के इस दौरे में 7 जुलाई से एक टेस्ट मैच, 3 वनडे और 3 आई मैच खेलेगी।

    पिछले मैचों के दरम्यान चोटिल खिलाड़ियों तस्कीन अहमद, तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम के इस दौरे (Bangladesh vs Zimbabwe Bilateral Series 2021) के लिए वक्त पर फिट होने की उम्मीद है, इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया है। मुश्फिकुर रहीम यूं तो T20I सीरीज से बाहर रहेंगे। टीम में अन्य वापसी करने वाले खिलाड़ियों में विकेटकीपर नूरुल हसन (Nurul Hasan) ने भी तीनों फॉर्मेट की टीम में वापसी की है। ऑफ़ स्पिनर नईम हसन (Nayeem Hasan off spinner Bangladesh) ने टेस्ट टीम में वापसी की है।

    सौम्या सरकार वनडे टीम से नदारद

    बांग्लादेश के ऑल राउंडर सौम्या सरकार (Saumya Sarkar all rounder Bangladesh) को महेदी हसन (Mehedi Hasan) के साथ वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह रुबेल हुसैन और तैजुल इस्लाम को टीम में शामिल किया गया है।

    बांग्लादेश की T20I के लिए चुनी गई टीम में कई बदलाव नजरवा रहे हैं। अनकैप्ड शमीम पटवारी (Shamim Patwari) को पहला कॉल-अप मिला है। अमीनुल इस्लाम (Aminul Islam) और शाकिब (Shakib) भी उम्मीद के मुताबिक मिक्स में शामिल किए गए हैं।

    रहीम के अलावा 6 अन्य खिलाड़ियों- ओसादेक हुसैन, नजमुल हुसैन (Najmul Husain), मोहम्मद मिथुन (Mohammed Mithun), अल-अमीन हुसैन, हसन महमूद (Hasan Mehmood), रुबेल हुसैन, मेहदी हसन (Mehedi Hasan) को T20 टीम में चयन के लिए नहीं माना गया था। 

    जिम्बाब्वे दौरे में दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट मैच 7 जुलाई से शुरू होगा। इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज 16, 18 और 20 जुलाई को खेले जाएंगे। T20I मैचों की सीरीज में पहला मैच 23 जुलाई, दूसरा 25 और आखिरी मैच 27 जुलाई को खेले जाएंगे।

    बांग्लादेश T20I टीम: 

    महमूदुल्लाह (Captain), शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन, तमीम इकबाल, लिटन दास, अफिफ हुसैन, सौम्य सरकार, अमीनुल इस्लाम, शाकिब अल हसन, नईम शेख, तस्कीन अहमद,  मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman), महेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन (Shamim Hussain) और नूरुल हसन (Nurul Hasan)।

    बांग्लादेश ODI टीम: 

    तमीम इकबाल (Tamim Iqbal Captain), मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मोहम्मद नईम, लिटन दास (Litan Das), शाकिब अल हसन, शोरफुल इस्लाम और रुबेल हुसैन, मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim), मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, नूरुल हसन (Nurul Hasan), अफिफ हुसैन,  मुस्तफिजुर रहमान, मोसादेक हुसैन, तैजुल इस्लाम।

    बांग्लादेश Test टीम: 

    मोमिनुल हक (Captain), तमीम इकबाल, शादमान इस्लाम, सैफ हसन, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, तैजुल इस्लाम, नईम हसन (Nayeem Hasan), अबू जायद, एबादोट हुसैन, तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (Litan Das), यासिर अली, नूरुल हसन, मेहदी हसन।