Team India to enter Test format with practice match against Australia
File Photo

Loading

मुंबई: जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) से पहले बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board Of Control For Cricket In India) ने सोमवार को टीम में कई बदलाव किए जाने का ऐलान किया है. जिसके अनुसार भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले टेस्ट के बाद स्वदेश वापस लौटेंगे, वहीं हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम में वापसी हुई है और टीम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया जाएंगे.

दरअसल रविवार को अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने बीसीसीआई की मेडिकल टीम से खिलाडियों के चोट की रिपोर्ट और अपडेट प्राप्त करने के बाद, भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कुछ प्रतिस्थापन लेने के लिए मुलाकात की थी. जिसके बाद यह बदलाव किया गया है. 

जनवरी में पिता बनने वाले है विराट 

विराट कोहली जल्द ही पिता बनाने वाले है. उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जनवरी में पहले बच्चे जो जन्म देनी वाली है. जिसके कारण वह उस समय अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते है. कोहली 17 जनवरी को एडिलेड में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के बाद भारत लौट आएंगे.

हिटमैन की वापसी 

टीम के स्टार बल्लेबाज और हिटमैन रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है. वह हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे थे. वह टीम के साथ ही ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. ज्ञात हो कि आईपीएल के दौरान रोहित शर्मा चोटिल होगए थे, जिसके कारण उन्होंने आईपीएल के चार मैच नहीं खेले थे. इसी के वजह से उन्हें टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया था. हालांकि आखरी लीग मैचों में उन्होंने वापसी की थी.

कमलेश नागरकोटी नहीं जाएंगे  ऑस्ट्रेलिया

बीसीसीआई ने आगे कहा, “रिद्धिमान साहा  3 नवंबर को आईपीएल में खेल के दौरान चोटिल होगए थे। जिसके बाद उनकी उपलब्धता पर एक कॉल बाद में लिया जाएगा. कमलेश नागरकोटी ऑस्ट्रेलिया की यात्रा नहीं कर पाएंगे क्योंकि वह अभी भी अपने गेंदबाजी भार प्रबंधन पर मेडिकल टीम के साथ काम कर रहे हैं.”

टी नटराजन की खुली किस्मत 

बीसीसीआई ने बताया कि, “इशांत शर्मा बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपने पुनर्वसन के दौर से गुजर रहे हैं. एक बार जब वह पूरी तरह से ठीक हो जाते है और पर्याप्त मैच फिटनेस हासिल करते हैं, तो उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया जाएगा. वरुण चक्रवर्ती ने कंधे की चोट के कारण T20 श्रृंखला से बाहर करने का फैसला किया. उनकी जगह टी नटराजन ने को टीम में चुना गया है.”

बदलाव के बाद यह होगी टीम इंडिया:

टी-20 : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन

वन-डे : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह,  मो. शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर

टेस्ट : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋधिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मो. सिराज