Bishan Singh Bedi back home after spending 3 weeks in hospital

इसके बाद उनके मस्तिष्क में जमे रक्त के थक्कों के लिये भी आपरेशन किया गया था।

    Loading

    नयी दिल्ली. अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) को बाइपास सर्जरी (Bypass Surgery) कराने के कारण शहर के एक अस्पताल में लगभग तीन सप्ताह बिताने के बाद छुट्टी मिल गयी है। इस 74 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान की हृदय संबंधी परेशानियों के कारण पिछले महीने सर गंगाराम अस्पताल में बाइपास सर्जरी की गयी थी।

    इसके बाद उनके मस्तिष्क में जमे रक्त के थक्कों के लिये भी आपरेशन किया गया था।  बेदी के एक करीबी मित्र ने बताया कि उनकी प्रगति अच्छी है और उन्हें गुरुवार की शाम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

    उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘चिकित्सकों को लगा कि अब वह घर जा सकते हैं और इसलिए उन्हें कल छुट्टी दे दी गयी। उन्हें पूर्ण विश्राम की सलाह दी गयी है। बायें हाथ के स्पिनर बेदी ने भारत की तरफ से 67 टेस्ट मैचों में 266 और 10 वनडे में सात विकेट लिये थे।