Image: Dinesh Chandimal/Twitter
Image: Dinesh Chandimal/Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिनेश चांडीमल (Dinesh Chandimal) ने का यह साल शुरुआत में बिलकुल भी अच्छा नहीं रहा है। दिनेश की खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें पहले कप्तानी से हटाया गया, फिर उन्हें टीम से ही दरकिनार कर दिया गया। लेकिन, दिनेश ने बिलकुल भी हिम्मत नहीं हारी। अब चांदीमल फिलहाल आर्मी में ज्वाइन कर देश की सेवा कर रहे हैं।

    साल 2021 की शुरुआत में जब दिनेश से टेस्ट की कप्तानी छीन ली गई, तब उन्होंने अपनी जिंदगी के लिए नया रास्ता तलाश करना शुरू किया। चांदीमल ने 2021 में श्रीलंका आर्मी वालंटियर फोर्स (Sri Lanka Army Volunteer Force) ज्वाइन की थी। उन्हें आर्मी टीम की तरफ से खेलने का ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने मंजूर कर लिया। 

    आज के समय में दिनेश चांदीमल आर्मी में ‘मेजर साहब’ की पोस्ट पर तैनात हैं। उन पर सेना की वर्दी काफी जच रही है। उनके फैंस उन्हें वर्दी में देख काफी खुश भी हैं। वह अपना यह काम काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दौरे से पहले उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, जिससे सभी लोग काफी हैरान भी हुए थे।