Chetan Sharma, sharing the picture of Kapil Dev, wrote, 'Pa ji is fine now'

Loading

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन शर्मा ने शुक्रवार को भारत के पहले विश्व कप विजेता क्रिकेट कप्तान कपिल देव की एक तस्वीर शेयर की जिसमें कपिल थम्प्सअप करते नज़र आ रहे हैं। 

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, “कपिल पाजी अब ठीक हैं और अपनी बेटी अम्या के साथ बैठे हैं, जय माता दी।”

दिल्ली के सुंदर नगर इलाके में रहने वाले 61 वर्षीय क्रिकेटर को गुरुवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद ओखला के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया।

कपिल देव की हालत अब बेहतर हो रही हैं और अगले कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।

1983 के विश्व कप विजेता दिग्गज ऑलराउंडर को सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा शीघ्र रिकवरी की कामना की गई, जिसमें भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर शामिल हैं।

भारत के महान क्रिकेटरों में से एक, कपिल ने 131 टेस्ट और 225 एकदिवसीय मैच खेले हैं।

पूर्व खिलाड़ी, जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी गोल्फ में अपना हाथ आजमाया, वह 400 से अधिक विकेट (434) का दावा करने वाले और टेस्ट में 5,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

उन्होंने 1999 और 2000 के बीच भारत के राष्ट्रीय कोच के रूप में भी काम किया। कपिल को 2010 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।