रद्द हुआ भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा, भड़क गए आकाश चोपड़ा

Loading

– विनय कुमार

टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर है। इस दौरे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3-3 मैचों की T20 और वनडे (ODI) और 4 मैचों की ‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी’ टेस्ट सीरीज निर्धारित थे। जिसमें T20 और वनडे सीरीज खत्म होने के बाद 2 टेस्ट मैच भी हो चुके हैं। तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। इसी दौरान भारतीय महिला टीम (Women’s Cricket Team India) को भी ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला (ODI Series Australia vs India Women’s Cricket, 2021) सीरीज खेलने के लिये दौरे पर जाना था।

लेकिन, अब खबर आई है कि ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया’ (Cricket Australia) ने देश में Covid-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर (Women’s Indian Cricket Team) भारतीय महिला टीम के साथ होने वाली वनडे सीरीज स्थगित कर दिया है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इस मामले पर अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी और बताया कि दोनों देशों के बीच होने वाली इस सीरीज को अगले सीजन तक के लिये स्थगित कर दिया गया है।

ग़ौरतलब है कि फरवरी 2020 में आयोजित ‘महिला T20 वर्ल्ड कप’ (ICC Women’s T20 World Cup, 2020) के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कोई भी सीरीज नहीं खेली है। 

भारतीय महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे को स्थगित किए जाने की बात से टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Commentator Aakash Chopra) ने अपनी नाराजगी जताई। इसके साथ ही उन्होंने ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया’ (Cricket Australia) को लेकर सवाल खड़े किए।

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए कहा, “इसको लेकर आप क्या सफाई दे सकते हैं, कोरोना वायरस के बीच पुरुष क्रिकेट हो रहा है, लेकिन महिलाएं क्रिकेट नहीं खेल सकतीं। क्या यही लैंगिक समानता है।”

“क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया” (Cricket Australia) के चीफ़ निक हॉकली (Nick Hawkley) ने भारतीय महिला टीम के साथ निर्धारित इस सीरीज को स्थगित करने की जानकारी देते हुए कहा, “हमें उम्मीद थी कि हम इस समर (summer Cricket) भारत के साथ सीरीज खेल पाएंगे। लेकिन, दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के कारण इसे अगले सीजन तक स्थगित करना आवश्यक हो गया है।”

ग़ौरतलब है कि, निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया (Women’s Cricket Team Australia) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होनी थी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी 2021 से कैनबरा (Canberra ODI Women’s Cricket Australia vs India) के मैदान पर खेला जाना था।