File Photo
File Photo

    Loading

    कोलंबो. भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) श्रीलंका (Sri Lanka)के खिलाफ रविवार को यहां खेले गए पहले एक दिवसीय मुकाबले में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट(ODI) में छह हजार रन पूरे करने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज(Batsman) बने। धवन ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत की सात विकेट की जीत के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 86 रन की नाबाद पारी खेली।

    धवन से पहले एक दिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (18,426), मौजूदा नियमित कप्तान विराट कोहली (12169), पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (11221), पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (10768), पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (10599), पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378), रोहित शर्मा (9205), युवराज सिंह (8609) और वीरेंद्र सहवाग (7995) छह हजार से अधिक रन बना चुके हैं।

    धवन ने इस दौरान अपना 33 अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपने 143वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की।(एजेंसी )