Green to make test debut v India if he passes medical test

लैंगर ने इस बात से इनकार नहीं किया कि ग्रीन के फिट नहीं होने पर जो बर्न्स या मैथ्यू वेड को उतारा जा सकता है ।

Loading

एडीलेड. आस्ट्रेलिया (Australia) के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने मंगलवार को कहा कि कनकशन (सिर में चोट) संबंधी प्रोटोकॉल पूरे करने पर ही प्रतिभाशाली हरफनमौला कैमरन ग्रीन (Cameron Green) भारत के खिलाफ पहला टेस्ट (Test Match) खेल सकेंगे । लैंगर ने इस बात से इनकार नहीं किया कि ग्रीन के फिट नहीं होने पर जो बर्न्स या मैथ्यू वेड को उतारा जा सकता है ।

ग्रीन (Cameron Green) को दूसरे अभ्यास मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह का शॉट सिर पर लगा था । खेल के कनकशन नियमों के तहत उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को उतारा गया था ।

लैंगर (Justin Langer) ने कहा ,‘‘ वह फिट होगा तो जरूर खेलेगा । हम प्रोटोकॉल देख रहे हैं । उसका सुबह एक और टेस्ट हुआ और नतीजा अच्छा रहा । वह बेहद प्रतिभाशाली है और अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाई है ।’

पिछली नौ पारियों में महज 62 रन बना सके बर्न्स के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ वह अच्छा खिलाड़ी है । कोई रातोंरात अपना हुनर नहीं खो देता । उसे पता है कि खिलाड़ी के लिये रन बनाना कितना जरूरी है । हम उससे बात करेंगे और एक दो दिन में फैसला लेंगे कि पारी की शुरूआत कौन करेगा ।’ (एजेंसी)