i-should-have-sacrificed-my-wicket-for-Suryakumar Yadav rohit-sharma

रोहित ने 51 गेंद में 68 रन बनाये जिसकी मदद से मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को पांच विकेट से हराया ।

Loading

दुबई.  आईपीएल फाइनल (IPL Final) में अपनी गलती से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के रन आउट होने पर खेद जताते हुए मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा ,‘‘ मुझे उसके लिये अपना विकेट गंवा देना चाहिये था।’ रोहित ने 51 गेंद में 68 रन बनाये जिसकी मदद से मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को पांच विकेट से हराया।

रोहित ने पारी के बीच में असंभव सा एक रन लेने के लिये सूर्यकुमार को बुलाया लेकिन वह दूसरे छोर से मना करते रहे। रोहित हालांकि तब तक दूसरे छोर पर आ चुके थे लिहाजा सूर्य ने कप्तान के लिये अपना विकेट कुर्बान कर दिया।

रोहित ने कहा ,‘‘ वह जिस फार्म में था, मुझे अपना विकेट बलिदान कर देना चाहिये था। उसने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अविश्वसनीय शॉट लगाये।” वहीं सूर्य ने कहा कि उन्हें यकीन था कि रोहित टीम को जीत तक ले जायेंगे और उन्हें अपना विकेट गंवाने का कोई दुख नहीं है। उन्होंने कहा ,‘‘ वह अच्छे फार्म में थे और पारी के सूत्रधार की भूमिका निभा रहे थे लिहाजा मुझे अपना विकेट गंवाने का दुख नहीं है।” (एजेंसी)