team-india

Loading

सिडनी. आज मेजबान ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने एरॉन फिंच (114 रन) और स्टीव स्मिथ (105) के दमदार शतकों की बदौलत भारत (India) के समक्ष 375 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. आज का खेल देखें तो भारतीय गेंदबाजी और फील्डिंग ने निराश किया है. टीम इंडिया आज बेदम दिखी, जिसका फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 374/6 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

अगर भारतीय बॉलरों के गेंदबाजी  पर नजर डालें, तो युजवेंद्र चहल आज सबसे महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने 10 ओवरों में 89 रन दे डाले, उन्हें एक विकेट मिला. मो. शमी उनसे कुछ बेहतर रहे. उन्होंने 59 रन देकर तीन अच्छी सफलताएं हासिल कीं.

इधर ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 374/6 रन बनाए हैं. आज स्मिथ और एरॉन फिंच ने दमदार शतक जमाया. जिसकी बदौलत टीम ऑस्ट्रेलिया 372 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर सकी. आज दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

स्मिथ ने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का 10वां शतक जमाया. उनका यह शतक 62 गेंदों में आया. मार्नस लाबुशेन (2) बड़े शॉट के चक्कर में लपके गए. नवदीप सैनी को विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया का 331 के स्कोर पर 5वां विकेट गिरा. 

दोनों टीम के स्कोर अब तक इस प्रकार रहे हैं: 

आस्ट्रेलिया पारी :

डेविड वार्नर का राहुल बो शमी 69

आरोन फिंच का राहुल बो बुमराह 114

स्टीव स्मिथ बो शमी 105

मार्कस स्टेाइिनस का राहुल बो चहल 0

ग्लेन मैक्सवेल का जडेजा बो शमी 45

मार्नस लाबुशेन का धवन बो सैनी 2

एलेक्स कारे नाबाद 17

पैट कमिंस नाबाद 1

अतिरिक्त : 21 रन

कुल योग : 50 ओवर में छह विकेट पर 374 रन

विकेटपतन : 1 . 156, 2 . 264, 3 . 271, 4 . 328, 5 . 331, 6 . 372 

गेंदबाजी :

शमी 10 . 0 . 59 . 3

बुमराह 10 . 0 . 73 . 1

सैनी 10 . 0 . 83 . 1

चहल 10 . 0 . 89 . 1

जडेजा 10 . 0 . 63 . 0