kevin pietersen Hindi Tweet
File Photo

    Loading

    भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया था। जहाँ भारत को बड़ी जीत (India Won) हासिल हुई। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने हिंदी में ट्वीट (Tweet)  कर कुछ ऐसा लिखा है, जिससे साफ़ पता चलता है कि हार की तीखी मिर्ची उन्हें लगी है।  

    ट्वीट शेयर कर केविन पीटरसन ने लिखा है कि, “एक मैच के लिए ऐसा विकेट ठीक है जहां बल्लेबाज की स्किल और तकनीक का टेस्ट होता है, लेकिन मैं अब और इस तरह का विकेट नहीं देखना चाहता और मुझे लगता है कि सारे खिलाड़ी भी नहीं चाहते। बहुत अच्छे, इंडिया।” 

    बता दें कि युवराज सिंह ने भी  ट्वीट करते हुए लिखा था कि, “मैच दो दिन में खत्म हो गया, पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा है। अगर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह इस तरह के विकेट पर गेंदबाज़ी करते तो उनके नाम पर 1000 और 800 विकेट दर्ज होते। फिर भी अक्षर क्या स्पैल था। बधाई। अश्विन, इशांत को बधाई।’’ युवराज के इस ट्वीट के बाद फैंस काफी भड़क गए हैं।