ind-vs-eng-test-series-ben-stokes-lands-in-chennai-to-undergo-quarantine

पांच फरवरी से शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए टीम का अभ्यास सत्र दो फरवरी से शुरू होगा।

Loading

चेन्नई. इंग्लैंड (England) के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भारत के खिलाफ चार मैचों (Test Series) की आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए यहां पहुंचने के बाद शहर के एक होटल में पृथकवास में चले गये हैं। पांच फरवरी से शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए टीम का अभ्यास सत्र दो फरवरी से शुरू होगा।

इंग्लैंड (England) को विश्व चैम्पियन (2019 एकदिवसीय विश्व कप) बनाने वाले स्टोक्स उन खिलाड़ियों के साथ यहा पहुंचे जो श्रीलंका श्रृंखला में टीम का हिस्सा नहीं थे। इंग्लैंड ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में सोमवार को छह विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम की।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ben Stokes (@stokesy)

स्टोक्स (Ben Stokes) ने ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर साझा किये गये वीडियो में कहा, ‘‘ पृथकवास का पहला दिन, पृथकवास में कई दिन गुजारे हैं, मुझे हर रोज अपना बिस्तर खुद ही तैयार करना होगा लेकिन यह करना ही होगा। अगले पांच दिन यही करना होगा।”

इस 29 साल के खिलाड़ी ने पृथकवास के अगले पांच दिनों के कार्यक्रम के बारे में भी बताया। इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ियों के बुधवार को यहां पहुंचने की उम्मीद है।  (एजेंसी)