ind-vs-eng
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) खेलने के लिए अपना अभ्यास मैच खेल रही है। इसी बीच फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। पिछले दिनों टीम इंडिया पर कोरोना का प्रकोप छाया हुआ था, जिसके चपेट में टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आ गए थे। लेकिन, अब वह पूरी तरह इस महामारी से उभर चुके हैं। कोविड के कारण पंत डरहम काउंटी के खिलाफ जरूरी मैच प्रैक्टिस नहीं खेल पाए। हालांकि अब वह टीम से जुड़ चुके हैं। 

    इस बात की जानकारी खुद BCCI ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर दी है। बीसीसीआई ने पंत के उबरने का स्वागत करते हुए उनके फोटो को ट्वीट पर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हेलो ऋषभ पंत, आपको दोबारा पाकर खुशी हुई।’

    पंत की बात करें, तो उनका सोमवार को फिर से एक बार कोरोना टेस्ट हुआ था। जहां उनकी नेगेटिव रिपोर्ट आई थी। उन्होंने इंग्लैंड के नियमों के हिसाब से दस दिन का आइसोलेशन भी पूरा कर लिया है। कोरोना की चपेट में आने के बाद पंत पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम बहुत ही बारीकी से नज़र रख रही थी।