virat kohli will break these record

अपनी इस शानदार पारी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तान कुछ खास रिकॉर्ड बनाए।

    Loading

    अहमदाबाद. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टी-20 मैच (India vs England 5th T20 Match) में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने तूफानी बल्लेबाजी की। विराट ने इस मैच में  नाबाद 80 रन बनाए। विराट की इस तूफानी पारी की वजह से भारत ने इंग्लैंड को 225 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। अपनी इस शानदार पारी के दौरान विराट कोहली  (Virat Kohli) ने बतौर कप्तान कुछ खास रिकॉर्ड बनाए। 

    इस मैच में बाद विराट कोहली (Virat Kohli) टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए। इसके साथ ही वह कप्तान के तौर पर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) , रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आये। विराट ने अपनी पारी में 52 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।

    विराट कोहली (Virat Kohli) का यह 28वां और बतौर कप्तान रिकॉर्ड 12वां अर्धशतक है। इस मामले में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को पीछे छोड़ दिया है। तीसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने 10 बार बतौर कप्तान टी20 में ऐसा किया है।

    इसके साथ ही विराट कोहली के 90 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 52.65 की औसत से 3159 रन हो गए हैं। विराट कोहली ने इनमें बतौर कप्तान 45 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1502 रन बनाए हैं। विराट ने इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) को पीछे छोड़ दिया है।

    एरोन फिंच ने बतौर कप्तान 44 मैचों में 1462 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन (Kane Williamson) तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने बतौर कप्तान 49 मैच में 1383 रन बनाए हैं। जबकि इंग्लैंड के कप्तान इयोन  मोर्गन (Eoin Morgan) के 59 मैच में 1322 रन हैं।