India tour to Australia, when and where match will be held, see full schedule

एक अंतराल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के अंतरराष्ट्रीय दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच से होगी।

Loading

-विनय कुमार

क्रिक्रेट प्रेमियों के लिए खुशी और राहत कि खबर है। सभी को इन दिनों का इंतज़ार भी था। बीते करीब महीनों में टीम इंडिया ने एक भी इंटरनैशनल मैच नहीं खेला है। कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में लॉक डाउन हो गया। हालांकि कोरोना के साए में ही पूरी मेडिकल प्रोटोकॉल के सुरक्षा के घेरे में IPL T20, 2020, UAE में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया था। लेकिन, सभी को अंतरराष्ट्रीय मैचों का इंतजार था, और वो घड़ी आ गई। 

एक अंतराल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के अंतरराष्ट्रीय दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच से होगी। भारत के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे में  यह तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (One Day Series) का पहला मैच होगा। वनडे सीरीज का दूसरा मैच 29 नवंबर को और तीसरा मैच 2 दिसंबर को खेला जाएगा। तीन एकदिवसीय मैचों की इस सीरीज के बाद टी 20 (T20 IND-AUS, 2020) सीरीज होगी। बड़ा ही रोमांचक और दिलचस्प मुकाबले खेले जाने कि उम्मीद है।

टी 20 (T20 IND-AUS, 2020) मैचों की श्रृंखला में 3 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा, दूसरा 6 दिसंबर को और तीसरा मैच 8 दिसंबर को खेला जाएगा। सीमित ओवरों के मैचों की श्रृंखला के बाद टेस्ट मैच की टीम इंडिया 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेंगी। टेस्ट श्रृंखला (IND-AUS Test Series) का पहला मैच 17 दिसंबर से शुरू होगा। यह टेस्ट मैच डे-नाईट (Day Night Test Match IND-AUS) होगा। किसी दूसरे देश में टीम इंडिया का ये पहला टेस्ट मैच होगा। 

दूसरा टेस्ट मैच (Second Test Match, IND-AUS, 2020) 26 दिसंबर और तीसरा मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा। टेस्ट श्रृंखला का चौथा और अंतिम मैच 15 जनवरी से शुरू होगा।

कब और कितने बजे होंगे मैच ?

वनडे सीरीज (One Day Series):  

(भारतीय समयानुसार)

पहला वनडे – 27 नवंबर, सिडनी (Sydney), सुबह 9:10

दूसरा वनडे – 29 नवंबर, सिडनी (Sydney), सुबह 9:10

तीसरा वनडे – 2 दिसंबर, कैनबरा (Canberra), सुबह 9:10

T20 सीरीज (T20 Series) :

पहला टी 20 – 04 दिसंबर कैनबरा (Canberra), 1:40 बजे

दूसरा टी 20 – 06 दिसंबर, सिडनी (Sydney), 1:40 बजे

तीसरा टी 20 – 08 दिसंबर, सिडनी (Sydney), 1:40 बजे

टेस्ट सीरीज (Test Series) :

पहला टेस्ट – 17-21 दिसंबर, एडिलेड (Adelaide), सुबह 9:30

दूसरा टेस्ट – 26-30 दिसंबर , सुबह 5 बजे

तीसरा टेस्ट – जनवरी 7-11, सिडनी, सुबह 5 बजे

चौथा टेस्ट – 15-19 जनवरी, ब्रिस्बेन, 5 बजे

तीनों फॉर्मेट् क्रिकेट सीरीज की भारतीय टीमें:

टी20 टीम (T20 Team):

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी सैनी, दीपक चाहर, टी. नटराजनव

वनडे टीम (One day Team) : 

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन।

टेस्ट टीम (Test Team) : 

विराट कोहली (कप्तान) (पहले मैच के लिए उपलब्ध), रोहित शर्मा(अभी पूरी तरह से तय नहीं), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा बिहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज।