jadeja

Loading

कैनबरा. आज भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. आज टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने सिर्फ 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 161 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 162 रनों का टारगेट दिया है.

आज टीम इंडिया के तरफ से के.एल राहुल ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए हैं जबकि रवींद्र जडेजा ने 44 रनों की बहतरीन पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए मोइजेस हेनरिक्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही मिशेल स्टार्क को 2 विकेट, एडम जाम्पा और मिशेल स्वेप्सन को 1-1 विकेट मिले हैं.

अभी तक का स्कोर कार्ड इस प्रकार रहा है:

भारत पारी :

केएल राहुल का एबोट बो हेनरिक्स 51

शिखर धवन बो स्टार्क 1

विराट कोहली का और बो स्वेपसन 9

संजू सैमसन का स्वेपसन बो हेनरिक्स 23

मनीष पांडे का हेजलवुड बो जाम्पा 2

हार्दिक पंड्या का स्मिथ बो हेनरिक्स 16

रविंद्र जडेजा नाबाद 44

वाशिंगटन सुंदर का एबोट बो स्टार्क 7

दीपक चाहर नाबाद 0

अतिरिक्त : आठ रन

कुल योग : 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन

विकेट पतन : 1 . 11, 2 . 48, 3 . 86, 4 . 90, 5 . 92, 6 . 114, 7 . 152 

गेंदबाजी :

स्टार्क 4 . 0 . 34 . 2

हेजलवुड 4 . 0 . 39 . 0

जाम्पा 4 . 0 . 20 . 1

एबोट 2 . 0 . 23 . 0

स्वेपसप 2 . 0 . 21 . 1

हेनरिक्स 4 . 0 . 22 . 3