kohli

Loading

केनबरा. आज टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के समक्ष जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य रखा है। आज भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) (नाबाद 92) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)(नाबाद 66) के बीच छठे विकेट के लिए 150 रनों की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट पर 302 रन बना लिए हैं।  

कैसा रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी: 

अगर हम आज का स्कोर कार्ड देखें तो भारत ने आज 50 ओवर में 302/5 रन बनाए हैं। हार्दिक पंड्या (92) और रवींद्र जडेजा (66) रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली 63 रन बनाये हैं । कोहली ने अपने वनडे करियर की 60वीं फिफ्टी बनाई। इसके साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली बुधवार को सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़कर एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 12000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए ।उन्होंने अपनी 242वीं पारी में सीन एबोट की गेंद पर 13वें ओवर में एक रन लेकर यह रन पूरे किये । तेंदुलकर 300 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे थे । 

आज कोहली को इस सीरीज में जोश हेजलवुड ने तीनों बार आउट किया और लगातार चौथी बार उन्हें पवेलियन की राह दिखाई है। इसके साथ ही के।एल राहुल (5) को एश्टन एगर ने एलबीडबल्यू किया।123 के स्कोर पर आज चौथा विकेट गिरा था। श्रेयस अय्यर (19) को मार्नस लाबुशेन ने एडम जाम्पा की गेंद पर लपका। 114 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा था । इससे पहले शुभमन गिल (33) को एश्टन एगर ने एलबीडब्ल्यू किया था । 82 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। शिखर धवन (16) को सीन एबॉट की गेंद पर एश्टन एगर ने लपका था । इस प्रकार 26 के स्कोर पर भारत का आज पहला विकेट गिरा था। 

आज भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में बुधवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। आस्ट्रेलिया पहले दोनों मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर चुका है । भारतीय टीम में चार बदलाव करते हुए मयंक अग्रवाल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल की जगह टी नटराजन, शुभमन गिल, शारदुल ठाकुर और कुलदीप यादव को शामिल किया गया। नटराजन का यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण है । आस्ट्रेलिया ने चोटिल डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क की जगह कैमरन ग्रीन, सीन एबोट और एश्टोन एगर को शामिल किया । ग्रीन का भी यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है । 

स्कोर कार्ड इस प्रकार रहा:

भारत पारी :

शिखर धवन का एगर बो एबोट 16

शुभमन गिल पगबाधा एगर 33

विराट कोहली का कारे बो हेजलवुड 63

श्रेयस अय्यर का लाबुशेन बो जाम्पा 19

केएल राहुल पगबाधा बो एगर 5

हार्दिक पंड्या नाबाद 92

रविंद्र जडेजा नाबाद 66

अतिरिक्त : आठ रन

कुल योग : 50 ओवर में पांच विकेट पर 302 रन 

विकेट पतन : 1 . 26, 2 . 82, 3 . 114, 4 . 123, 5 . 152 

गेंदबाजी :

हेजलवुड 10 . 1 . 66 . 1

मैक्सवेल 5 . 0 . 27 . 0

एबोट 10 . 0 . 84 . 1

ग्रीन 4 . 0 . 27 . 0

एगर 10 . 0 . 44 . 2

जाम्पा 10 . 0 . 45 . 1

हेनरिक्स 1 . 0 . 7 . 0