Live | Ind vs Aus 3rd T-20: ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन से जीता मैच, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेट3 years ago

Ind vs Aus 3rd T-20: ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन से जीता मैच, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

ऑटो अपडेट
द्वारा- Kajal Chopade
कंटेन्ट एडिटर
17:24 PMDec 08, 2020

ऑस्ट्रेलिया ने 12 रनों से जीता आखिरी टी-20, इंडिया ने गंवाया 3-0 का मौका

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 186 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया। जवाब में टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 174 रन ही बना पाई।

17:22 PMDec 08, 2020

इंडिया का 7वां विकेट गिरा, वॉशिंगटन पवेलियन लौटे

इंडिया का 7 वां विकेट गिरा, वॉशिंगटन पवेलियन लौटे,शार्दूल ठाकुर क्रीज पर हैं।

17:15 PMDec 08, 2020

इंडिया का छठवां विकेट गिरा, पंड्या के बाद कप्तान कोहली हुए आउट

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 85 रन बनाकर पवेलियन लौटे

17:10 PMDec 08, 2020

कोहली पर जीत का जिम्मा, हार्दिक पंड्या भी पवेलियन लौटे

विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं।

17:01 PMDec 08, 2020

इंडिया ने 15.5 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 125 रन बनाए

इंडिया ने 15.5 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 125 रन बनाए। विराट कोहली (78 रन) और हार्दिक पंड्या (3 रन) क्रीज पर हैं। 

16:48 PMDec 08, 2020

इंडिया के 4 विकेट गिरे, सैमसन के बाद अय्यर भी आउट

संजू सैमसन के बाद श्रेयस अय्यर भी हुए आउट। मिचेल स्वेप्सन ने इंडिया के 3 विकेट लिए। उन्होंने श्रेयस अय्यर को बिना खाता खोले LBW किया। इससे पहले संजू सैमसन (10) को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया।

16:45 PMDec 08, 2020

इंडिया ने 12.5 ओवर में बनाए 100 रन

इंडिया ने 12.5 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 100 रन बनाए हैं। विराट कोहली (56 रन) और श्रेयस अय्यर (0 रन) क्रीज पर हैं।

16:42 PMDec 08, 2020

कोहली फिफ्टी लगाकर क्रीज पर, इंडिया के 3 विकेट गिरे

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 41 बॉल में 50 रन पुरे किए। कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल करियर में अपनी 25वीं फिफ्टी पूरी की। संजू सैमसन 10 रन बनाकर हुए आउट।  

16:30 PMDec 08, 2020

इंडिया ने 10 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 82 रन बनाए

इंडिया ने 10 ओवर में 2 विकेट गंवा कर  82 रन बनाए हैं। विराट कोहली (45 रन) और संजू सैमसन (4 रन) क्रीज पर हैं। 

16:26 PMDec 08, 2020

भारत को दूसरा झटका, धवन 28 रन बनाकर आउट

भारत को लगा दूसरा झटका, शिखर धवन 28 रन बनाकर हुए आउट। विराट कोहली और संजू सैमसन क्रीज पर हैं।

Load More

Loading

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज टी-20 का तीसरा और अंतिम मैच खेला जा रहा है। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। बता दें कि इस सीरिज़ में इंडिया ने 2 -0 से बढ़त बना ली हैं। 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, टीम ऑस्ट्रेलिया में एक बदलाव हुआ है। इस मैच में मार्कस स्टोइनिस की जगह एरॉन फिंच आए हैं। पिछले मैच में फिंच की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड ने कप्तानी की थी।

 

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.