India vs England 3rd test match We control the final Test if we win this one, says jofra Archer

श्रृंखला फिलहाल 1. 1 से बराबरी पर है।

    Loading

    अहमदाबाद. इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम अगर बुधवार से यहां भारत के खिलाफ शुरू हो रहा दिन रात का टेस्ट (India vs England Day-Night Test Match) जीत लेती है तो चौथा और आखिरी टेस्ट उनके नियंत्रण में होगा। श्रृंखला फिलहाल 1. 1 से बराबरी पर है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (World Test Championship Final)  में जगह बनाने के लिये यह श्रृंखला काफी अहम है।

    कोहनी की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहे आर्चर (Jofra Archer) इस मैच में वापसी करेंगे ।यह पूछने पर कि क्या इंग्लैंड यहां से टेस्ट श्रृंखला जीत सकता है, उन्होंने कहा ,‘‘ बिल्कुल । यही वजह है कि अगला टेस्ट महत्वपूर्ण है । यहां जीतने पर हम चौथा टेस्ट ड्रॉ करा सकते हैं ।’’

    उन्होंने कहा ,‘‘हम हमेशा जीतने के लिये खेलते हैं लेकिन अगला टेस्ट जीतने पर हम आखिरी मैच में दबाव बना सकते हैं ।’’आर्चर ने कहा कि वह गुलाबी गेंद से गेंदबाजी का इंतजार कर रहे हैं ।

    उन्होंने कहा ,‘‘ यह आम गुलाबी गेंद जैसी लग रही है । मैने कई बार गुलाबी गेंद से खेला है । यह थोड़ी कठोर होती है और चमक कम होती है । जब इस पर रोशनी पड़ती है तो यह अधिक सीम लेती है ।’’

    गुलाबी गेंद से भले ही तेज गेंदबाजों को मदद मिले लेकिन पिच टर्निंग होने की संभावना है ।आर्चर (Jofra Archer) ने कहा ,‘‘ भारत में स्पिनरों की भूमिका अहम होती है । कप्तान उपमहाद्वीप में तेज गेंदबाज से पांच या छह विकेट की उम्मीद नहीं रखते । अगर दो या तीन भी मिल जाते हैं तो समझो काम हो गया । यही हमारा काम है ।’’