LIVE Aus W vs Ind W, Final: भारत का पहला विकट गिरा, शैफाली वर्मा आउट

महिला टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Loading

महिला टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 155 रन बनाए। खबर लिखें जाने तक जबाब में  भारत ने 1 विकेट गवाकर 4 ओवर में 30 रन बनाए हैं। शैफाली वर्मा आउट हो चुकीं है। वहीं स्मृति मंधाना 21(17) और  ऋचा घोष 11(3) क्रिज पर हैं।

प्लेइंग इलेवन

भारत W: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (w),ऋचा घोष, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, अरुंधति रेड्डी और राधा यादव।

ऑस्ट्रेलिया W: एलिसा हीली (डब्ल्यू), बेथ मूनी, एशलेघ गार्डनर, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसे पेरी, राशेल हेन्स, निकोला केरी, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट और टायला व्लामिनेक।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इस सीरीज में आगाज शानदार हुआ था। उन्होंने पहले मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। हालांकि इसके बाद लगातार 2 मैचों में उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टी20 त्रिकोणीय सीरीज के अपने तीसरे और पिछले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी जिसकी बदौलत टीम फाइनल में पहुंचने की कगार पर पहुंची थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को 16 रनों से हराकर भारत के फाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ किया था। ऐसे में अब दोनों ही टीमों की नजरें फाइनल में जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा जमाने की होगी।