india-women-vs-south-africa-women-sachin-tendulkar-has-had-a-longer-odi-career-then-mithali-raj
File Photo

मिताली राज ने मैदान में उतरते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं।

    Loading

    नई दिल्‍ली. भारत महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket team) की लगभग एक साल बाद मैदान पर वापसी हुई है। वहीं, आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों (India vs South Africa ODI) की वनडे सीरीज शुरू हो गई हैं। आज के मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में भारत की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) हैं। मिताली राज ने मैदान में उतरते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं। 

    मालूम हो कि मिताली राज (Mithali Raj) आज अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का चौथा दशक खेल रही है। मिताली ने साल 1999 से वनडे क्रिकेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। इसके साथ मिताली (Mithali Raj) ने वनडे करियर के मामले में श्रीलंका के क्रिकेटर सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ किया हैं। बता दें कि, इस लिस्ट में पहले नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम आता हैं, वहीं, दूसरे नंबर पर अब मिताली राज ने अपना नाम दर्ज करवा लिया हैं। 

    सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का वनडे करियर 22 साल 91 दिनों का रहा था। वहीं मिताली राज (Mithali Raj)  का वनडे करियर को 21 साल 254 दिन हो गए हैं।इस लिस्ट में तीसरे नंबर और सनथ जयसूर्या हैं, इस महान क्रिकेटर का वनडे करियर 21 साल 184 दिनों का रहा। वहीं, चौथे नंबर पर जावेद मियांदाद हैं, जिनका वनडे करियर 20 साल 272 दिन का हैं। 

    मिताली राज (Mithali Raj) ने साल 1999 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। आज की मैच में खेलने से पहले मिताली के  नाम 209 वनडे मैचों में 6 हजार 888 रन है। जिसमें उन्होंने 7 शतक और 53 अर्धशतक जड़े। वनडे क्रिकेट में उनकी सबसे अच्छी पारी नाबाद 125 रनों की रही है। वनडे मैच के अलावा मिताली ने 10 टेस्‍ट और 89 टी20 मैच भी खेले हैं।