Dhawan credits victory to all-round performance
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka 2nd ODI) के बीच आज यानी 23 जुलाई, शुक्रवार को वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलंबो के आर। प्रेमादासा स्‍टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में टॉस हो चूका है, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने (India Won The Toss Elected The Bat First) का फैसला लिया है। जिसके बाद धवन के धुरंदर अब तीसरे मैच को भी जीत के लिए बिलकुल तैयार हैं। यह मैच बेहद ही रोमांचक होने वाला है। क्योंकि भारत अगर यह मैच जीतती है तो वह सीरीज पर अपनी अजय बढ़त बनाकर सीरीज को अपने नाम करने में सफल हो जाएगी। इंडिया टीम अगर यह मैच जीतती है तो वह 3-0 से इस सीरीज पर कब्ज़ा करने में कामयाब हो जाएगी।

    ODI सीरीज के इस आखिरी मैच में भारत की और से 5 खिलाड़ी डेब्यू करेंगे। यह खिलाड़ी इस मैच में वनडे करियर का आगाज करेंगे। ये खिलाड़ी संजू सैमसन, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, चेतन सकारिया और नितीश राणा हैं। वास्तव में द्रविड़ एंड कंपनी ने आखिरी वनडे में ढेर सारे बदलाव करते हुए सभी को बुरी तरह चौंका दिया। 

    प्लेइंग एलेवेन 

    भारत 

    शिखर धवन (कप्तान) पृथ्वी शॉ 3। संजू सैमसन (विकेटकीपर) मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, नितीश राणा, हार्दिक पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया

    श्रीलंका 

    दसन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भनुका (विकेटकीपर), भनुका राजपक्षे, धनंजय डि सिल्वा, चरिथ असालंका, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, दुशमंथा चमीराम, प्रवीण जयविकर्मा