Image: ICC/Twitter
Image: ICC/Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: काउंटी एकादश (County Select Xi) के खिलाफ तीन दिवसीय मैच में भारत की कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं बल्कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने काउंटी एकादश (County Select Xi) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

    भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) से पहले इस अभ्यास मैच में खेलकर अपना हौसला बढ़ा रहे हैं और इस दौरे का आगाज कर रहे हैं। इस मैच में विराट कोहली, रहाणे, शमी, इशांत, और अश्विन को आराम दिया गया है। वहीं इनकी जगह मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

    भारतीय प्लेइंग XI

    भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है – रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

    4 अगस्त से शुरू होगा टेस्ट सीरीज 

    बता दें की भारत और इंग्लैंड के खिबीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसका आगाज 4 अगस्त से होना है। वहीं भारतीय टीम को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूज़ीलैण्ड से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम अब इस दौरे को जितने का पूरा प्रयास करेगी। 

    ऋषभ पंत पर अपडेट

    कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी ऋषभ पंत इंग्लैंड में कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद अब वह महामारी से उबर चुके हैं। पंत 8 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। लेकिन, रविवार को उनका क्वारंटीन का टाइम खत्म हो गया और उनकी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है। जिसका मतलब है कि अब वह जल्द ही टीम से जुड़ेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत 22 जुलाई को टीम के साथ जुड़ जाएंगे। वहीं अब पंत अभ्यास मैच भी खेल सकते हैं।