मुंबई पहुंचे भारतीय क्रिकेटरों को घर में पृथकवास पर रहने की सलाह

रहाणे, शास्त्री, रोहित, शार्दुल और सॉव का मुंबई पहुंचने पर मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने स्वागत किया।

Loading

मुंबई. आस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) से गुरुवार की सुबह यहां पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) के पांच सदस्यों को अगले सात दिन तक घर में पृथकवास (Quarantine) पर रहने की सलाह दी गयी है।

भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma), तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), सलामी बल्लेबाज पृथ्वी सॉव (Prithvi Shaw) और मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आस्ट्रेलिया से गुरुवार की सुबह मुंबई पहुंचे।

बृहनमुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘खिलाड़ियों को सात दिन तक घर में पृथकवास पर रहने की सलाह दी गयी है।”

कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत ने मंगलवार को ब्रिसबेन में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती और इस तरह से बोर्डर-गावस्कर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी।

रहाणे, शास्त्री, रोहित, शार्दुल और सॉव का मुंबई पहुंचने पर मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने स्वागत किया। रहाणे ने टीम की जीत का जश्न मनाने के लिये केक भी काटा।(एजेंसी)