rishabh-pant

    Loading

    भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड के खिलाफ छह टेस्ट मैच (Test Match) खेलने के लिए इंग्लैंड (England) पहुंच चुकी है। लेकिन, इससे पहले टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) खेलेगी और बाद में मेजबान देश के साथ पांच टेस्ट खेलेंगे। इन मैचों के लिए टीम इंडिया अभी साउथम्पटन (Southampton) में ही ठहरी हुई है। जहां खिलाड़ी क्वारंटाइन को पूरा करने के बाद अब खिलाड़ी मैदान में उतरकर अभ्यास (Practice Match) करना शुरू कर चुके हैं। शुरुआत में खिलाड़ी अकेले-अकेले ही ट्रेनिंग कर रहे थे। लेकिन, अब जब टीम इंडिया (Team India) ने पहली बार ग्रुप में ट्रेनिंग (Group[ Training) की है। जहां खिलाड़ियों में अलग ही जोश देखने को मिला। 

    [poll id=”26″]

    BCCI ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें खिलाड़ियों के पहले ग्रुप ट्रेनिंग सेशन करते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, हमने हमारा पहला ग्रुप ट्रेनिंग सेशन किया और इस दौरान इंटेंसिटी काफी जोरों पर रही। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की तैयारियां फुल स्विंग में चल रही हैं।

    वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनका जोश साफ़ देखा गया। इसके अलावा इस वीडियो में ये भी देखने वाली बात है कि जहां एक तरफ बाकी बल्लेबाज गेंदों को डिफेंड करने पर ध्यान दे रहे हैं तो वहीं पंत लगातार बड़े शॉट लगा रहे हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, इशांत शर्मा भी प्रैक्टिस करते दिखाई दिए। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री इस दौरान खिलाड़ियों की प्रैक्टिस पर नज़र बनाए रखें हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।