indian-womens-t20i-captain-harmanpreet-kaur-tests-positive-for-covid-19
File Photo

वहीं, हरमनप्रीत ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया हैं।

    Loading

    मुंबई. देश में कोरोना संक्रमित (Coronavirus) लोगों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। आम लोगों के साथ अब सेलेब्रिटीज में कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। इस बीच खबर मिली है कि, भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur Covid-19 Positive) कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। वहीं, हरमनप्रीत ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया हैं। 

    हाल ही में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे इंटरनेशनल सीरीज में शामिल हुई थीं। वहीं, हरमनप्रीत के अलावा क्रिकेट जगत ने अन्य खिलाडी कोरोना का शिकार हो गए हैं। जिनमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ और इरफान पठान का नाम शामिल हैं। यह सभी खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा थे।

    17 मार्च 2021 लो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया था। यह सारे मैच लखनऊ में खेले गए थे। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इस पूरी सीरीज में 40, 36, 54 और नॉटआउट 30 रनों की पारी खेली थी। हरमनप्रीत ने अपने करियर में भारत के लिए  2 टेस्ट, 104 वनडे इंटरनेशनल और 114 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। तीनों फॉर्मैट में उनके नाम क्रम से 26 रन और 9 विकेट, 2532 रन और 25 विकेट, 2186 रन और 29 विकेट दर्ज हैं।