आज CSK का पलड़ा क्यों भारी ? KKR के कप्तान पर लटकी तलवार ? ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

IPL T20, 2020 के ताज़ा सीज़न का आज 21 वा मैच है।

Loading

-विनय कुमार

IPL T20, 2020  के ताज़ा सीज़न का आज 21 वा मैच है। शाम 7.30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भिड़ंत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगी। लगातार 3 मैच हारने के बाद 4 अक्टूबर महेंद्र सिंह धोनी की येलो आर्मी चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब  (KXIP) को बुरी तरह हराया। इस मैच को CSK ने 10 विकेट से जीता था। आइपीएल T20 की तीन बार चैंपियन रह चुकी चेन्नई सुपर किंग्स अबकी सीज़न 5 मैचों में 3 हार चुकी है। 

वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 4 मैचों में 2 हार चुकी है। आज का मुकाबला बेशक बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीम आज जान झोंक देगी जीत के लिए। 

IPL T20 में दोनों की हार-जीत का रिकॉर्ड 
लेकिन अंदाज़ लगाएं तो आज  चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का पलड़ा भारी ज़रूर लग रहा है, क्योंकि दोनों टीमों ने आइपीएल के इतिहास में अब तक 20 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें CSK ने 13 मैच जीते हैं और KKR ने सिर्फ़ 7 बार जीत हासिल की है। पिछले सीज़न यानी 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 2 मुकाबले हुए थे, दोनों में ही धोनी की येलो आर्मी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था और दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर ने दो मैचों में स्टैंडआउट प्रदर्शन (2/21 और 4/27) किया था।

आज का मैच दिनेश कार्तिक के लिए अहम क्यों ? 

आज की भिड़ंत KKR के कप्तान दिनेश कार्तिक काफ़ी मायने रखता है, ज़ाहिर है। लेकिन, जैसा प्रदर्शन दिख रहा है उसके आधार पर फिलहाल ये माना जा सकता है कि अगर यही हाल रहा तो उनसे कप्तानी छिन सकती है और अगले मैचों में इयोन मोर्गन को कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा जा सकता है। कप्तान कार्तिक का बल्ला भी इस आइपीएल ख़ास बोल नहीं पा रहा है। यही नहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनिंग बैट्समैन सुनील नारायण भी जलवा दिखाने में। असफल रहे हैं। ज़ाहिर है, अगर KKR आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करती है तो उसे बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा, वरना कप्तान कार्तिक की मुसीबत बढ़ सकती है। चेन्नई तो हर हाल में इस समय भूखे शेर की तरह इस मैच में उतरेगी। 

पिच और मौसम का मिजाज 
जानकारी के मुताबिक अबू धाबी (UAE) में मैच के दौरान आज आसमान साफ ​​रहेगा। मौसम का तापमान 28 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच बल्लेबाजी के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। पिच की धीमी गति से स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी।टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है। पिछले 45 टी 20 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत की दर 56.81% रही है।

इस मैदान पर खेले गए कुल टी 20 मैच: 44

पहले बल्लेबाजी की जीत की संख्या: 19

पहले गेंदबाजी की जीत की संख्या: 25

पहली पारी में औसत: 137

दूसरी पारी में औसत स्कोर: 128

अब बात करते हैं, चेन्नई सुपर किंग्स की। पिछले मैच की जीत से साफ है टीम का आत्मविश्वास लौट आया है। माही की टीम आज फिर फाफ डु प्लेसिस पर भरोसा होगा, जो इस ताज़ा आइपीएल टूर्नामेंट में सवार्धिक रनों के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। डु प्लेसिस अब तक 5 मैचों में 150.00 की स्ट्राइक रेट से 282 रन बना चुके हैं। सलामी बल्लेबाज शेन वाॅटसन भी फाॅर्म में लाैट चुके हैं, जिन्होंने 4 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए आखिरी मैच में 53 गेंद में तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए  नाबाद 83 रन बनाए। वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने इस मैच में 181 रन की साझेदारी की थी और लगातार तीन मैच हार चुकी धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने दस विकेट से जीत हासिल की थी।

संभावित प्लेइंग इलेवन 

चेन्नई सुपर किंग्स : 

शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सैम करन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर।

कोलकाता नाईट राइडर्स : 

शुभमन गिल, सुनील नारायण, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, राहुल त्रिपाठी, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।