ipl-2020-csk-vs-rr-dhoni-faces-smith-chennais-freshly-elevated

सीज़न 12, 2019 में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम की लीडशिप को लेकर जूझती दिखाई दी।

Loading

सीज़न 12, 2019 में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम की लीडशिप को लेकर जूझती दिखाई दी। पहले तो अजिंक्य रहाणे और फिर स्टीव स्मिथ को कप्तानी की कमान दी गई थी। पर, अबकी बार लगता है टीम मैनेजमेंट का नज़रिया साफ है। इस बार राजस्थान रॉयल्स (RR) के पहले मैच से ही स्टीव स्मिथ कप्तानी में नज़र आएंगे।  ताज़ा सीज़न यानी IPL T20, 2020 के चौथे मैच से स्टीव स्मिथ जंग में उतरेंगे। उनका पहला मैच सीज़न 13 का पहला मैच जीत चुकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के साथ होगा। 

सीज़न 12, 2019 में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम की लीडशिप को लेकर जूझती दिखाई दी। पहले तो अजिंक्य रहाणे और फिर स्टीव स्मिथ को कप्तानी की कमान दी गई थी। पर, अबकी बार लगता है टीम मैनेजमेंट का नज़रिया साफ है। इस बार राजस्थान रॉयल्स (RR) के पहले मैच से ही स्टीव स्मिथ कप्तानी में नज़र आएंगे।  ताज़ा सीज़न यानी IPL T20, 2020 के चौथे मैच से स्टीव स्मिथ जंग में उतरेंगे। उनका पहला मैच सीज़न 13 का पहला मैच जीत चुकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के साथ होगा। 

राजस्थान रॉयल्स (RR) की जान ओवरसीज़ प्लेयर्स:
गौर करें तो हम पाएंगे कि राजस्थान रॉयल्स (RR) की ताकत टीम में मौजूद विदेशी खिलाड़ी हैं, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर जैसे धुरंधर शामिल हैं। हां, इस बार स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ नहीं है। उनकी कमी ज़रूर खलेगी टीम को। हो सकता है स्टोक्स कुछ मैचों के बाद टीम में लौटें। 

स्पिनर्स पर खेला दांव
टीम के लिए कई सीज़न खेल चुके अजिंक्य रहाणे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में नाकाम रहे, जिससे रहाणे को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ट्रेड कर दिया गया था और स्पिन बॉलिंग एरिया  को मजबूत करने के लिए मयंक मार्कंडे और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया था। UAE की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए बेहतरीन माना जा रहा है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स (RR) का दांव कितना काम आएगा इस मैच में दिखेगा। आज का मैच शाहजाह में होगा। 

माही की ‘येलो आर्मी’ के हौसले बुलंद 
ड्वेन ब्रावो की गैरमौजूदगी में सैम क्यूरन के सीएसके (CSK) डेब्यू पर असर छोड़ने के बाद धोनी की येलो आर्मी का हौसला बुलंद है। सीएसके ने अंबाती रायडू और फाफ डु प्लेसिस की अर्धशतकों की बदौलत अपने पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को पांच विकेट से हरा दिया। आज के मैच की बात करें तो सीएसके (CSK) ने पिछले सीज़न में (IPL T20, 2019) राजस्थान के हुए दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी, इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी बनाकर रखेगी।

शारजाह की पिच गेंदबाजों के लिए चुनौती
माना जा रहा है कि शारजाह की पिच बैट्समैन के लिए वरदान साबित हो सकती है, वहीं गेंदबाजों को महंगे साबित होने से बचना होगा। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स (RR) को कोरोना क्वारांटिन नियमों के कारण जोस बटलर की कमी खलेगी। हां, टॉम करन और डेविड मिलर को चमकने का एक बेहतरीन मौका ज़रूर है। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

राजस्थान रॉयल्स (RR) 
यशस्वी जायसवाल, रॉबिन उथप्पा, स्टीव स्मिथ (c), डेविड मिलर, संजू सैमसन (wk), टॉम कुरेन, रियाण पराग, श्रेयस गोपाल, जोफरा आर्चर, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत / वरुण आरोन / कार्तिक त्यागी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए ऋतुराज गायकवाड़ टीम के बायो बबल में आ चुके है। उन्होंने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है, लेकिन अभी ये सा़फ नहीं हो पाया है कि आज वो खेल में शामिल होंगे या नहीं।

संभावित प्लेइंग इलेवन 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 
महेंद्र सिंह धोनी (C & WK), मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, दीपक चाहर, पीयूष चावला, लुंगी नगिडी।

-विनय कुमार