ipl 2020 kl-rahul-is-new-king-of-ipl-overshadows-virat-kohli

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL T20) 2020 में कई रिकार्ड्स हर दिन बन रहे हैं तो कायो रिकार्ड्स टूट भी रहे हैं.

Loading

-विनय कुमार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL T20) 2020 में कई रिकार्ड्स हर दिन बन रहे हैं तो कायो रिकार्ड्स टूट भी रहे हैं. अबकी सीज़न यानी आईपीएल T20, 2020 में हर दिन कुछ नया रोमांचक देखने मिल रहा है. इसी कड़ी में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के.एल. राहुल का नाम सुर्ख़ियों में है. अबकी सीज़न किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान राहुल ने धाकड़ बल्लेबाज़ के रूप में सभी धुआंधार बल्लेबाज़ों को पीछे छोड़ दिया है.  इस आईपीएल लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर के.एल.राहुल ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है और अबसे ऊपर खड़े दिखाई दे रहे हैं.

हालांकि, अबकी सीज़न किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का सफर बेहतरीन नहीं रहा है अभी तक, लेकिन कप्तान के एल राहुल टीम के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी तक खेले गए ज़्यादातर मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और कप्तानी पारियों से अपनी भूमिका को लेकर खूब तारीफ़ बटोर रहे हैं.

राहुल लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. आईपीएल (IPL T20) के इतिहास में अगर हम पिछले तीन सीजन की बात करें तो के.एल. राहुल लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका बल्ला खूब बोल रहा है. 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम में शामिल होने के बाद से ही के.एल.राहुल ने अपने बल्ले से टीम की बल्लेबाजी को खूब मजबूती दी है.

सिर्फ 9 मैचों में बनाया कीर्तिमान  
गौरतलब है कि किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) से पहले के.एल.राहुल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में थे, इसके अलावा वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन, उन टीमों में रहते हुए उनका बल्ला इस कदर नहीं बोल पाया था क्योंकि उन टीम में कई धाकड़ बल्लेबाज़ थे और उनको वहाँ इतना मौका नहीं मिल पाया था. यहां किंग्स इलेवन पंजाब ने के.एल.राहुल को मौका दिया और टीम की कमान उनके हाथ में सौंप दी.

इस सीजन यानी आईपीएल T20, 2020 में अबतक के.एल.राहुल 500 से ज़्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने सिर्फ 9 मैचों में यह कीर्तिमान बनाया है. लगातार आईपीएल (IPL T20) के 3 सीजन में 500 से अधिक रन बनाने वाले के.एल.राहुल पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. बेहद शानदार औसत के साथ के.एल.राहुल अभी तक इस आईपीएल के सीजन में 9 मैचों में कुल 525 रन बना चुके हैं।

रविवार, 18 अक्टूबर 2020 को खेले गए मैच में भी के.एल.राहुल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए शानदार 75 रन बनाए। इस सीजन में राहुल 1 शतक (132) और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.65 का रहा है। सीज़न 12 यानी 2019 के सीजन में के.एल.राहुल ने 14 मैचों में 53.90 के औसत से 593 रन बनाए थे, पिछले सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 135.38 का रहा था. राहुल ने 2019 के आईपीएल सीजन में 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे.

2018 के आंकड़े देखिये, के.एल.राहुल ने 14 मैचों में 659 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.41 रहा था जबकि उनका उच्चतम स्कोर 95 नाबाद रहा. 2018 से अब तक राहुल आईपीएल (IPL T20) में कुल 1777 रन बना चुके हैं, जो कि किसी भी खिलाड़ी की तुलना में सर्वाधिक स्कोर है. इसी तीन आईपीएल सीज़न की बात करें तो उनके मुकाबले, 2018 से आईपीएल 2020  तक शिखर धवन 1377 और ऋषभ पंत 1348 रन बना चुके है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान ‘रन मशीन’ विराट कोहली इस लिस्ट में चौथे स्थान हैं, उनके नाम 1341 रन हैं.